चॉकलेट केक रेसिपी | How to Make Amazing Chocolate Cake in 10 minutes

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है चॉकलेट केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस चीना पोरवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं   चॉकलेट केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

 चॉकलेट केक बनाने की सामग्री

सामग्री

दो पैकेट ओरियो बिस्किट

1 कप मिल्क

एक पैकेट छोटा ईनो

एक पैकेट जैंमस का डेकोरेशन के लिए

1 कप पीसी हुई शक्कर

एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

चॉकलेट केक बनाने की विधि

सबसे पहले ओरियो बिस्किट की बीच की क्रीम निकाल लें

फिर उसके बाद बिस्किट को मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें

फिर उसने मिक्सर में दूध मिलाकर मिक्स करें और पिसी चीनी डालें।

बेकिंग पाउडर डालें और एक तपीली में बैटर को निकाल ले फिर इसमें ईनो डालें और 1 मिनट तक फेटे।

फिर के केक पोट में नीचे घी लगाकर बेटर डालें और पोट को तीन बार टाइप करें

जिसे एयर निकल जाए और बाटी के ओवन को पहले 5 मिनट गर्म कर ले फिर उसके बाद इसमें केक रखे।

फिर 20 मिनट बाद चेक करें चाकू की सहायता से चेक करें तैयार है ओरियो बिस्किट केक इसे एक प्लेट में ठंडा होने के बाद निकाले

और इसके ऊपर से जेंमस से गार्निश कर सर्व करें।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें