चुकंदर का रायता रेसिपी | Beetroot Raita recipe

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब लोग दोस्तों आज हम आप के लिए चुकंदर का रायता रेसिपी लेकर आये है. जो आप हर मौसम में खा सकते है. जो आप के लिए हेल्दी भी है आप आप को ये तो पता ही है की सर्दियों में हमें दही खाने से रोका जाता है. इसलिए आज जो रेसिपी हम बता रहे है उसको आप सर्दी गर्मी बरसात सभी मौसम में खाये तो अब हम रेसिपी के बारे बता दे आप को चलिए शुरू करते है.

जिस रेसिपी की हम बात कर रहे है वो है चुकंदर का रायता

 सामग्री :
1 मीडियम साइज का चुकंदर
1/2 कटोरी नारियल का बूरा
2 कटोरी फ्रेश दही
पाव चम्मच भूना पिसा जीरा
1 चम्मच तेल
1/2 चम्मच राई
1 चम्मच उड़द दाल
5-6 कढ़ी पत्ता
2 खड़ी लाल मिर्च
चुटकी भर शक्कर
हरा धनिया (ऊपर से बुरकाने के लिए)
सादा नमक व काला नमक स्वादानुसार।

वि‍धि :

  1. सर्वप्रथम चुकंदर को धोकर, कुकर में रखकर 1 सीटी लगा कर पका लें।
  2. मिक्सी में नारियल को महीन करके पेस्ट बना लें।
  3. चाहे तो जरूरतानुसार थोड़ा-सा दूध या पानी डाल सकते हैं।
  4. चुकंदर को छीलकर हाथ से महीन मसल लें।
  5. अब एक बड़े कटोरे में मसला हुआ चुकंदर, नारियल पेस्ट, दही, दोनों तरह के नमक मिला लें।
  6. एक बड़े चम्मच में तेल गरम करके राई, मीठा नीम और लाल मिर्च तड़काएं और तैयार रायते में डाल दें और फ्रिज में रख दें।
  7. ठंडा होने पर हरा धनिया बुरका कर चुकंदर का लजीज रायता घर वालों को पेश करें।
  8. यह रायता सेहत बनाने के लिए बहुत लाभकारी है।

 

प्रिपरेशन टाइम  :

20 मिनट

बनाने का टाइम :

 10 मिनट

कितने लोगो के लिए :

 5 लोगो के लिए

  1. दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
  2. 6. बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

    👇👇👇

    मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें