आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है खीरे प्याज पुदीने का रायता चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगता है और यह रेसिपी हमें दी है मिस तनूजा शर्मा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं खीरे प्याज पुदीने का रायता रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
खीरे प्याज पुदीने का रायता की सामग्री Cumumber and Onion Raita ingredients
सामग्री
1 खीरा कसा
1बारीक कटा प्याज
1 टमाटर कटा
2 कप दही फैट कर
1 चम्मच भुना जीरा
1/2चम्मच काला नामक
1 हरी मिर्च कतई
1 चम्मच हरा धनिया
1 चम्मच पुदीना कट या पाउडर
1/4चम्मच चीनी
नमक
खीरे प्याज पुदीने का रायता की विधि
दही को अच्छी तरह फेट लें।
फिर उसमें कसा हुआ खीरा, प्याज मिलाएं।
सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं
और पुदीने के पत्तों से सजाकर सर्व करें।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !