खीरे की लस्सी रेसिपी | How to Make Refreshing Cucumber Mint Lassi

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है खीरे की लस्सी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं खीरे की लस्सी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

  खीरे की लस्सी बनाने की सामग्री

सामग्री

एक खीरा

एक कप दही

1 छोटा चम्मच भुना पीसा जीरा पाउडर

1/2 छोटा चम्मच काला नमक

1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला

1/4 चमच शहद

थोड़े से पुदीने के पते ओर

बर्फ के टुकड़े 2 -3

 खीरे की लस्सी बनाने की विधि

खीरे को अच्छे से धोकर साईड काटकर छिलके सहित टुकडों मे काटकर मिक्सी के जार में डाल देंगे।

फिर दही, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, पुदीना, शहद,बर्फ के टुकड़े डालकर ढक्कन लगाकर मिक्सी चलाएंगे।

तैयार है स्वादिष्ट ओर स्वास्थ्यवर्धक लस्सी ।

इसको गिलास में डालकर उपर से जीरा पाउडर डाले ओर आनंद लें।
धन्यवाद 🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें