आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है खीरे की लस्सी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं खीरे की लस्सी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
खीरे की लस्सी बनाने की सामग्री
सामग्री
एक खीरा
एक कप दही
1 छोटा चम्मच भुना पीसा जीरा पाउडर
1/2 छोटा चम्मच काला नमक
1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
1/4 चमच शहद
थोड़े से पुदीने के पते ओर
बर्फ के टुकड़े 2 -3
खीरे की लस्सी बनाने की विधि
खीरे को अच्छे से धोकर साईड काटकर छिलके सहित टुकडों मे काटकर मिक्सी के जार में डाल देंगे।
फिर दही, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, पुदीना, शहद,बर्फ के टुकड़े डालकर ढक्कन लगाकर मिक्सी चलाएंगे।
तैयार है स्वादिष्ट ओर स्वास्थ्यवर्धक लस्सी ।
इसको गिलास में डालकर उपर से जीरा पाउडर डाले ओर आनंद लें।
धन्यवाद 🙏
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !