आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस नीलिमा अजित चौधरी जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट बनाने की सामग्री 👇
1 100 ग्राम कटा हुआ पनीर
2 4 उबला और मसला हुआ आलू
3 आधा कटोरी क्रश किया हुआ कॉर्न फ्लेक्स
4 दो चम्मच कॉर्नफ्लोर
5 एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
6 एक छोटा चम्मच गरम मसाला
7 कटा हुआ धनिया पत्ती
8अदरक लहसुन का पेस्ट
9 आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 10 नमक स्वाद के अनुसार
11 तलने के लिए तेल
कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट बनाने की विधि
सारे मसाले को आलू मिक्स करें
आलू के छोटे-छोटे पेड़े बनाकर पनीर को भरकर रोल करें
कॉर्न फ्लोर के घोल में डूबा कर कॉर्नफ्लेक्स मे लपेटे
सारे कटलेट इसी तरह बनाकर गरम तेल में मीडियम आज पर तले
मीठी और तीखी चटनी के साथ परोसें
घर का बना हेल्दी और टेस्टी कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट तैयार.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !