केले का पंच रेसिपी | How to make Refreshing Banana’s Punch

केले का पंच गर्मियों में सबकी ज़रुरत है और आपको राहत पहुंचाने के साथ साथ यह आपके लिए हैल्थी भी है क्यूंकि इसमें संतरा है केला है नींबू भी है , तो किस बात की देरी है आज ही इसकी रेसिपी पढ़िए और अपने घर में भी बनाएं

1. केले का पंच (How to make Banana’s Punch)

सामग्रीः

 4 कप पानी
 2 कप चीनी
 1 लिटर अनन्नास का रस
 500 मिली लिटर संतरे का रस
 4 बड़े केले
 2 नीबू का रस
 जिंजरेल (पेय)

 केले का पंच बनाने की विधिः

चीनी और पानी को साथ उबालकर हलकी चाशनी तैयार करें। केले के टुकड़े और संतरे के रस को मिक्सर में डालकर इस का मिश्रण बनाएं। जिंजरेल के अलावा सारी सामग्री मिलाएं।मिश्रण की मात्रा लगभग दो लिटर बनेगी। इस मिश्रण को रात भर फ्रीज़र में रखें। परोसने से कुछ समय पहले ही मिश्रण को फ्रीज़र से निकाल लें ताकि निकालने में आसानी रहें। गिलास को एक चैथाई फ्रूट मिश्रण से भरें। ठंडे जिंजरेल से बाक़ी का गिलास भर दें। 

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें