आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है कच्चे आम की चटनी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस बिशाखा कुमारी सक्सेना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं कच्चे आम की चटनी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
कच्चे आम की चटनी बनाने की सामग्री
सामग्री
कच्चा आम १ छोटा पिस में कटा हुआ
अदरक🥭 १ इंच का टुकड़ा
🌶️मिर्च १
लहसुन ३/४ कली
पुदीना ५/६ पत्ती
🧂नमक स्वादानुसार
जीरा १ चुटकी
पानी २/३ चम्मच
कच्चे आम की चटनी बनाने की विधि
सभी ची जो को मिक्सी जार में डाल कर पिस ले..बस चटनी रेडी है आपकी
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !