ईद में सेवइयां की खीर कैसे बनाएं | How to Make Easy Vermicelli Kheer

 सेवइयां की खीर हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब दोस्तों आप सब को तो पता ही है,की ईद आने वाली है और ईद पर जब अच्छे अच्छे पकवान बनते है तो हमारा भी मन करता है कुछ बना कर खाये,तो देर किस बात की आप भी बनाये इस ईद अपने घर पर ईद में बनने वाली सेवइयां की खीर जो बनाने में बहुत ही आसान और खाने में टेस्टी तो चलिए शुरू करते है रेसिपी,

 सेवइयां की खीर बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की जरूरत है,

सेवइयां की खीर की सामग्री

1 लीटर फुल क्रीम दूध milk

1 कटोरी सेवइयां Vermicelli

2 छोटी चम्मच देशी घी desi ghee

आधी छोटी कटोरी चीनी sugar

आधी छोटी कटोरी नारियल का बुरादा grated coconut

आधी चम्मच इलायची पाउडर cardamom powder

आधी छोटी कटोरी काजू cashew nuts

आधी छोटी कटोरी  बादाम almonds

2 बड़ी चम्मच चिरोंजी cuddapah almonds

2 बड़ी चम्मच किशमिश  raisins

7,8 अखरोड walnuts

सेवइयां की खीर की विधि 

सबसे पहले दूध को धीमी आंच पर उबलने के लिए रख दें, और बीच-बीच में चालते रहे दूध को हमें इतना पकाना है की तीन पाव रह जाये इसी बीच हमें इसमें चीनी भी डाल देनी है,

अब गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसमे घी डालें थोड़ा गरम होने दें,अब शिवाई को डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें,

अब एक मिक्सी जार में बादाम,अखरोड,काजू इन तीनों का पाउडर बना लें,

अब दूध को अच्छी तरह के पकाये एक दो उबाल आने तक अब आप को इसी दूध में बादाम,अखरोड,काजू,नारियल का बुरादा डालना है, और लगभग 5 मिनट तक पकाना है अब इलायची पाउडर भी दाल दें 5 मिनट बाद आप शिवाई को डाल दें और अच्छी तरह से पकाये जब पक जाये तो गैस को करें बंद और चिरोंजी किशमिस को डालें  हैना मजेदार रेसिपी

आप इस ईद इस खीर को जरूर बनाये और अपने परिवार के साथ ईद मनाये

प्रिपरेशन टाइम  :

15मिनट

बनाने का टाइम :

 30 मिनट

कितने लोगो के लिए :

 6 लोगो के लिए

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें