इडली चाट बनाना सीखें | How to Make Easy Idli Chaat at home

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों आपने हमेशा सादा इडली का ही सेवन किया होगा आज हम आपको एक बेहद ही टेस्‍टी व करारी इडली चाट जो आपको बेहद ही पसंद आएगी यह खाने में बेहद टेस्टी होती है एक ही व्यंजन का बार-बार सेवन करके आप भी परेशान हो चुके है तो करारी इडली चाट को आप घर पर बनाकर सर्व कर सकते है। यह बनाने में बहुत आसान होती है।चलिए शुरू करते है रेसिपी

करारी इडली चाट बनाने की सामग्री 

40 मिनी इडली

20 पापड़ी

50 ग्राम उबला हुआ काबुली चना

75 ग्राम कटा हुआ पनीर

50 ग्राम कतरा हुआ आलू

4 टेबल स्पून मिंट या पुदीने की चटनी

4 टेबल स्पून सोंठ पाउडर

20 टेबल स्पून मीठा दही

सजाने के लिए कतरी हुई मिर्च और हरी धनिया

स्वादानुसार नमक

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

जरूरत के मुताबिक तेल।

करारी इडली चाट बनाने की विधि

सबसे पहले इडली, पनीर और आलू को अलग-अलग फ्राई कर लें।

अब काबुली चने, हरी मिर्च, धनिया, नमक तथा लाल मिर्च पाउडर एक बाउल में डालें।

इसमें पापड़ी को तोड़कर डालें। फिर हलके से सभी सामग्री एक साथ मिलाएं।

अब पुदीने की चटनी तथा सोंठ डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब एक दुसरे बाउल में इस मिश्रण को डाल कर

फिर बाउल के किनारे पर दही डालें और हरी धनिया से सजाकर सर्व करें।

तैयार हैं आपकी इडली चाट इसे आप भी खाइए व दूसरों को भी खिलाइए।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें