आँवला का मीठा अचार रेसिपी | Amazing Sweet Amla Pickle Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है आँवला का मीठा अचार चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस तनूजा शर्मा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं आँवला का मीठा अचार रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

आँवला का मीठा अचार सामग्री

सामग्री

आँवले 250ग्राम

चीनी200 से 250ग्राम

पानी 1 गिलास
1 दालचीनी

2 हरी इलाइची पाउडर

1 चम्मच नमक

1/2चम्मच सौफ

3,4 कुटी काली मिर्च

1/2 चम्मच गरम मसाला

1 चम्मच साबुत धनिया

1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आँवला का मीठा अचार की विधि

1आँवले एक गिलास पानी में उबालकर लें।,, और बीज निकाल कर फाके अलग कर लेंगे

2एक बर्तन मे चीनी , कप पानी के साथ ग़लने तक पकाये साथ ही दालचीनी, लौंग इलाइची डाल के पकाये

3 चशनी पांच मिनट पकाएं। फिर आँवले मिला कर ढककर रख के पकाये आँवले पारदर्शी होने तक

4,चाशनी एक तार की गाढ़ी हो जानी चाहिए।

5 काली मिर्च, साबुत धनिया सौफ भून कर पीस कर मिला लें, थोड़ा पकाये

6 मैने इसमे सौठ के लच्छे भी आँवले के साथ पकाया है,

आँवला का मीठा अचार तैयार

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें