हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों ब्रेड तो सभी खाते है लेकिन इसी ब्रेड से आज हम कुछ अलग ट्राई करते हैं ,तो इन्हें अलग-अलग ट्विस्ट के साथ बनाया जा सकता है. फिलहाल आजमाएं हनी केक जिसको बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए शुरू करते है हनी केक रेसिपी
हनी केक बनाने की सामग्री
1/2 कप पानी
1/4 चम्मच चीनी
1 पिंच पीला कलर
1 चम्मच शहद
4 ब्रेड
1 चम्मच जेम
कोकोनट पाउडर जरुरत के मुताबिक
हनी केक बनाने की विधि
सब से पहले गैस पर एक पैन रखें उसमे पानी डालें और चीनी डालें अच्छे से मिलाएं
अब कलर डाल दें और पकाएं जब तक थोड़ा गाढ़ा ना हो जाए अब गैस को बंद कर दें
और थोड़ा ठंडा करें पूरी तरह ठंडा ना होने दें और शहद डाल दें और अच्छी तरह मिलाएं
अब गैस को ऑन कर दें और थोड़ा पकाएं पकने के बाद एक कटोरी में निकाल दें
और इसी पैन में जेम डालें और थीमी आंच पर पकाएं जेम जब पतला हो जाए तो एक कटोरी में निकाल दें
अब ब्रेड के किनारे चारो तरफ से काट दें एक पेलेट लें और एक ब्रेड को रखें और उसमे पहले चाशनी लगाएं
उसके बाद थोड़ा सा कोकोनट पाउडर डालें उसी के उपर एक ब्रेड और रखें और चशनी लगाएं
कोकोनट पाउडर डालें इसी तरह तीन ब्रेड में लगाएं
और चोथे ब्रेड में चाशनी लगाएं उसके बाद जेम लगाएं फिर कोकोनट पाउडर डालें
आप का हनी केक बनकर तैयार है अपने मन पसंद पीस काट कर सर्व करें
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !