वालोर पापडी की सब्जी | Amazing Valor Papdi Nu Shak Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है वालोर पापडी की सब्जी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस भावना राठौड़ जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं वालोर पापडी की सब्जी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

वालोर पापडी की सब्जी  बनाने की समाग्री

समाग्री :-

250 ग्राम वालोर पापडी

2 आलू

1 प्याज

1 टमाटर

1 चम्मच अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट

1/2 चम्मच अजवायन

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/4 चम्मच हल्दी

1 चम्मच धनिया जीरा पाउडर

1/4 चम्मच गरम मसाला

नमक स्वादानुसार

2 चम्मच तेल

वालोर पापडी की सब्जी बनाने की विधि

वालोर पापडी को साफ कर के धो कर एक बाजू रखे, आलू को छील कर टुकड़े करके पानी में रखे, टमाटर को बारीक काट लें और

बाजू में रखे । प्याज को बारीक काट लें और बाजू में रखे ।

एक कडाही में तेल डालकर गरम करें अब उस में अजवायन और कडी पत्ता डालें थोड़ा सा भूनें फिर उस में अदरक लहसुन हरी मिर्च

का पेस्ट डालें मिक्स करें ,बारीक कटा हुआ प्याज डालें सुनहरा होने दें अब उस में वालोर पापडी और आलू डालें सब अच्छे से मिला लें

और ढक कर मध्यम आंच पर 5 मिनट पकने दें फिर उस में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी ,धनिया जीरा पाउडर और नमक डालें मिला लें

फिर से ढक कर 10 मिनट पकने दें फिर टमाटर और गरम मसाला भी डालें मिला लें और 3 से 4 मिनट पकने दें । सब्जी पक जाएँ तो स्टोव बंद कर दें और रोटी के साथ परोसें ।

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें