आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है वाटरमेलन डिलाइट चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस शालिनी विनय जैसवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं वाटरमेलन डिलाइट जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
वाटरमेलन डिलाइट बनाने की सामग्री
सामग्री
तरबूज (हिरमना)🍉 1 बड़ा बाउल बिल्कुल ठंडा
दही 1छोटा कप बिल्कुल ठंडा०
चीनी1/2 चम्मच (नहीं डालना तो ना डालें
बर्फ के टुकड़े (अगर डालना हो ही)
वाटरमेलन डिलाइट बनाने की विधि
तरबूज को छील कर कट करे मिक्सी जार में सभी चीजों को मिक्स करें
पेस्ट बनाएं अब छान लें
अच्छे से छान्ने के बाद इनको सर्व करें अपने भी पिए और सभी को पिलाएं 😋
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !