राजमा बुलेटस रेसिपी | How to Make Delicious Rajma Bullets | Unique Recipes

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है राजमा बुलेटस चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं राजमा बुलेटस रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

यह डिश राजमा से बनाई है
जो कि बहुत ही हेलदी होते है।

राजमा बुलेटस बनाने की सामग्री

सामग्री

1 कटोरी राजमा

2 उबले आलू

2 चमच कोर्न फ्लोर

1 चमच चावल का आटा

नमक स्वादानुसार

1 चमच लाल मिर्च पाउडर

1 चमच अमचुर पाउडर

1/2 चमच सौंफ पाउडर

2 हरी मिर्च

गरम मसाला 1/2 चमच

चाट मसाला 1/2 चमच

हरा धनिया 2 चमच

सुखा पुदीना थोड़ा सा

1 प्याज बारीक कटी हुई

सुजी 1 कप

राजमा बुलेटस बनाने की विधि _

राजमा को एक दो घंटे के लिए गऱम पानी में भिगो कर रखेंगे ।

फिर इनको कुकर में डालकर सिटी लगवाएंगे 4 से 5

अभी आलू को छिल कर मेश कर लेंगे ।
राजमा को निकालकर ठंडा कर लेंगे

इनको मिक्सी में पीस लेंगे।
बड़े कटोरे में डाल लेंगे

अभी सूजी को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री
इसमे डालकर मिला लेंगे।
हाथो में तेल लगाकर मनचाहा आकार देकर
सूजी मे लपेटेंगे ओर गरम तेल में तल लेंगे।

तैयार है गरमा गरम बुलेटस
अंदर से नरम बाहर से करारी
मन पसंद चटनी के साथ सर्व करें।

धन्यवाद 🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें