चॉकलेट ब्राउनी रेसिपी | How to make Super Amazing Chocolate Brownies

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है चॉकलेट ब्राउनी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस बिशाखा कुमारी सक्सेना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं चॉकलेट ब्राउनी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

चॉकलेट ब्राउनी बनाने की सामग्री

सामग्री

1 कप डार्क चॉकलेट, मोटे तौर पर कटा हुआ

½ कप मक्खन

1 कप पिसी चीनी

½ कप मैदा

1 चम्मच बेकिंग पाउडर

1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

3 बड़े चम्मच कोको पाउडर

1 कप दही

½ कप अखरोट कटा हुआ

चॉकलेट ब्राउनी बनाने की विधि

सबसे पहले जिसमे बेक करना है, उसे ग्रीस कर लें। फिर ओवन को 10 मिनट के लिए 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें ।

]अब एक पैन में मक्खन ओर चॉकलेट को पिघला लें, फिर ठंडा होने दें।

अब दही और चीनी को अच्छे से मिला लें । अब मैदा में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, कोको पाउडर डालकर छान लें।

]अब मैदा में दही का मिश्रण डालकर अच्छे से मिला लें ।

]\फिर इसमें अखरोट डालकर मिला लें।

]फिर इस मिश्रण को ग्रीस किये हुए बाउल में डालें, फिर अच्छे से बाउल हिला ले।

अब बाउल को ओवन में 40 मिनट के लिए बेक करें।

टूथपिक से देख लें।

अब ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर, केक को सज़ा दें।

धन्यबाद

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें