इन्डोनेशियन नारियल ठंडाई गर्मी का मौसम है तो हर एक व्यक्ति को कुछ ठंडा चाहिए , इसलिए आज हम आपके लिए कुछ नयी और एक दम मज़ेदार ड्रिंक लाएं जिसको पीने के बाद आप सिर्फ वाह वाह ही करेंगे , तो चलिए देखते है इसकी रेसिपी को और आप इस रेसिपी को ज़रूर अपने घर में बनाएं
इन्डोनेशियन नारियल ठंडाई की सामग्रीः
4 साबुत नारियल, छिलका उतारकर कसे हुए
12 छोटें चम्मच अगर-अगर पाउडर
7 बड़े चम्मच चीनी
नमक स्वाद अनुसार
ताजे़ नारियल का पानी
गुलाब का शरबत (ऐच्छिक)
इन्डोनेशियन नारियल ठंडाई की बनाने की विधिः
कसे हुए नारियल को महीन कपड़े से छानें, थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी डालते हुए नारियल का दूध निकाल लें। इस क्रिया को तब तक दोहराएँ जब तक सारा दुध न निकल जाए। लगभग दो लिटर मिश्रण तैयार होगा। इस मिश्रण में चानी और नमक डालकर उबाल लेें। थोड़े से नारियल के दूध में अगर-अगर पाउडर मिलाएँ और उबलते हुए मिश्रण में डाल दें, लगातार हिलाते हुए एक मिनट तक उबालें। आँच से उतार दें, ठंडा होने पर फ्रीज़र में जमाने के लिए रख दें। गिलास में दो-तीन बर्फ के टुकड़े डालकर मिश्रण के कुछ चम्मच भरकर उसके ऊपर डाल दें। ठंडे नारियल पानी से गिलास भर दें। ऊपर से गुलाब शराबत डालकर परोसं।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कुकिंग टिप्स पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !