बॉलीवुड की गलियारों पिछले कुछ दिनों से ललित मोदी और सुष्मिता सेन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब ललित मोदी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे सुष्मिता सेन इस रिश्ते को लेकर चुप रहीं।
ललित मोदी ने इस अपने पोस्ट में कुछ न्यूज आर्टिकल्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए। जिसका टाइटल था 'ललित मोदी हुए गलतफहमी के शिकार'।
इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा, 'एक लंबे समय बाद समाचार पत्र का एक सटीक पहलू देखने को मिला'।
ललित मोदी के फेवर में लिखे गए इस आर्टिकल में बताया गया कि कैसे मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन के साथ उनके रिश्ते को लेकर कैसे उन्हें ट्रोल किया गया।
इसके साथ ही किस प्रकार ट्रोलर्स ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर मीम्स और रील बनाए। यहां तक की उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके कहा गया कि, यह बुढ़ा व्यक्ति मिस यूनिवर्स के लायक नहीं है।