ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में ओला एस1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है
स्कूटर को 99,999 रुपये (Ex-showroom) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने ओला एस1 ई-स्कूटर की बुकिंग 499 रुपये से शुरू कर दी है।
कंपनी स्कूटर स्कूटर को सिर्फ 2,999 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर लोन पर दे रही है।
कंपनी का दावा है कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज 131 किमी है।
ओला का कहना है कि एस1 को चलाने में एस1 प्रो की तरह ही मजा आएगा।
ओला के मुताबिक, एस1 प्रो की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है, जो इस स्कूटर को हाईवे पर भी चलाना आसान बनाती है।
कंपनी ने S1 Pro ई-स्कूटर को नए खाकी रंग में लॉन्च किया है। यह फ्रीडम एडिशन रंग है, जिसमें स्कूटर अब कुल 11 रंगों में उपलब्ध है। जानकारी के लिए Swipe up करें