आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है सत्तू का शरबत चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस दीक्षा सिंह जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं सत्तू का शरबत जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
सत्तू का नमकीन शर्बत बहुत ही स्वादिष्ट होता है, ये बिहार की रैसिपी है, इसे गर्मी के मौसम में बनाया जाता है, ये शर्बत बहुत ही ठंडक देने वाला होता है
सत्तू का_शरबत बनाने की सामग्री
सामग्री
3 बड़े चम्मच सत्तू (भुने चने का आटा)
नमक स्वादनुसार
आधा चम्मच काला नमक (चाहें तो)
4 कप पानी
बारीक़ काटा धनिया पत्ता
1बड़ा चम्मच नीबू कर रस
1छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
सत्तू का_शरबत बनाने की विधि
सबसे पहले बर्तन में सत्तू डालकर इसमें पानी डालें और चलाते हुए मिलाएं ताकि सत्तू में गुठली न बनें.
फिर सत्तू में नमक, जीरा पाउडर डाल कर मिला लेगे.
फिर इसमें काला नमक और धनिया पत्ता डालकर मिक्स करें.
तैयार है सत्तू का शरबत. इसमें नींबू कर रस मिला लेगे और गिलास में डालकर सर्व करें.
धन्यवाद 🙏
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !