आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है चॉकलेट केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस चीना पोरवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं चॉकलेट केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
चॉकलेट केक बनाने की सामग्री
सामग्री
दो पैकेट ओरियो बिस्किट
1 कप मिल्क
एक पैकेट छोटा ईनो
एक पैकेट जैंमस का डेकोरेशन के लिए
1 कप पीसी हुई शक्कर
एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
चॉकलेट केक बनाने की विधि
सबसे पहले ओरियो बिस्किट की बीच की क्रीम निकाल लें
फिर उसके बाद बिस्किट को मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें
फिर उसने मिक्सर में दूध मिलाकर मिक्स करें और पिसी चीनी डालें।
बेकिंग पाउडर डालें और एक तपीली में बैटर को निकाल ले फिर इसमें ईनो डालें और 1 मिनट तक फेटे।
फिर के केक पोट में नीचे घी लगाकर बेटर डालें और पोट को तीन बार टाइप करें
जिसे एयर निकल जाए और बाटी के ओवन को पहले 5 मिनट गर्म कर ले फिर उसके बाद इसमें केक रखे।
फिर 20 मिनट बाद चेक करें चाकू की सहायता से चेक करें तैयार है ओरियो बिस्किट केक इसे एक प्लेट में ठंडा होने के बाद निकाले
और इसके ऊपर से जेंमस से गार्निश कर सर्व करें।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !